Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

नरवा पहाड़ श्रृंखला हुपू डूंगर में विधायक संजीव सरदार ने केक काटकर दीशोम गुरु शिबू सोरेन का 79 वा जन्मदिन मनाया

पोटका प्रखंड अंतर्गत रूसीका अखाड़ा बाघमारा के द्वारा नरवा पहाड़ श्रृंखला के हूं पु डूंगर में दीशोम गुरु शिबू सोरेन का 79 बा जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. जहां दीशोम गुरु शिबू सोरेन के इस जन्मदिन उपलक्ष में कंबल वितरण. स्पोर्ट्स प्रतियोगिता. फुटबॉल प्रतियोगिता. महिला द्वारा स्पोर्ट्स एवं संस्कृत नित्य.कार्यक्रम का आयोजन किया गया.वही नरवा पहाड़ श्रृंखला हु पु डूंगर मैं मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पोटका विधायक संजीव सरदार. विधायक संजीव सरदार ने नरवा पहाड़ पहुंचकर गुरु जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर ग्रामीणों की उपस्थिति में केक काटा. उन्होंने गुरुजी की लंबी उम्र का मंगल कामना करते हुए कहा कि झारखंड राज होने का अगवा थे दीशोम गुरु शिबू सोरेन . इस मौके पर आखड़ा के भागीरथी हसदा. दुर्गा सोरेन. दुखू मार्डी. भागीरथी बासके. वीरेन टू डू. अजीत मुर्मू. बाबूलाल मुर्मू. राजेश मुर्मू. बादल हेंब्रोम. बापी नामता. दशमत मुर्मू प्रदीप मॉडी आदि उपस्थित रहे

Related Post