Sun. Sep 8th, 2024

झारखंड मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को विधायक संजीव सरदार ने सौंपा मांग पत्र

पोटका विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मांग को लेकर पोटका के युवा विधायक संजीव सरदार मंगलवार को रांची में झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले. इस दौरान विधायक संजीव सरदार ने पोटका विधानसभा में स्टेडियम निर्माण, एलबीएसएम कॉलेज करनडीह में महिला हॉस्टल, पोटका एवं डुमरिया कोल्ड स्टोरेज निर्माण, अतिरिक्त खाद्दान्न गोदाम निर्माण की मांग रखी. विधायक संजीव सरदार ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्र में स्टेडियम निर्माण की घोषणा किया गया है, जहाँ खेल को बढ़ावा देने के लिये सभी तरह का आयोजन किया जायेगा. इसी को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा गया. पोटका विधानसभा के एलबीएसएम कॉलेज करनडीह
में वर्तमान कल्याण विभाग की और से बालक छात्रावास संचालित है, लेकिन बालिकाओ के लिये छात्रावास नही होने के कारण दूर दराज से आवागमन काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. यहाँ के लोगो की मांग और छात्राओं के हित को देखते हुये बालिकाओं के लिये महिला छात्रावास निर्माण के साथ साथ बालको के अतिरिक्त और छात्रावास निर्माण, किसानों के उत्पादों को ज्यादा दिनों तक सुरक्षित रखने के लिये पोटका प्रखंड के डोमजूड़ी पंचायत अंतर्गत ख़ुर्शी एवं डुमरिया प्रखंड के धोलाबेडा पंचायत के बारुनिया एवं बंकिसोल टोला बाकुलचंदा में कोल्ड स्टोरेज निर्माण तथा पोटका प्रखंड के आसनबनी पंचायत में 500 एमटी तथा जमशेदपुर प्रखंड मुख्यालय एवं डुमरिया प्रखंड मुख्यालय मे अतिरिक्त खाद्यान्न गोदाम निर्माण की मांग किया गया. मौके पर विधायक संजीव सरदार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नववर्ष और मकर संक्रांति की सुभकामनाये दिया.

Related Post