Sun. Sep 8th, 2024

पोटका जानमडीह संस्कृतिक भवन में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन जहां संरक्षक के रूप में पहुंचे पोटका विधायक संजीव सरदार

9 जनवरी, को ” पोटका के सुदूरवर्ती गांव जानमडीह, सांस्कृतिक भवन में, आयोजक वीर शहीद गंगा नारायण सिंह ट्रस्ट और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक का सहयोग से एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां रक्तदान करने हेतु भारी संख्या में युवाओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. रक्तदान शिविर मैं संरक्षक के रूप में पोटका विधानसभा क्षेत्र की युवा विधायक संजीव सरदार ने उपस्थित होकर सभी रक्तदाताओं का हौसला अफजाई करते हुए रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान एवं जीवनदान है इसलिए रक्तदान अवश्य करें. शिविर मैं दूर-दूर गांव से रक्त दाताओं का निरंतर आना जारी रहा. वही प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया. इतने सुदूरवर्ती गांव में ” 252 युनिट रक्तदान ” एवं रक्तदान के प्रति वृहत पैमाने पर जागरूकता यह दर्शाता है कि आज भी गांव गांव में लोग रक्तदान के प्रति जागरूक हैं. इस मौके पर विधायक संजीव सरदार के साथ झामुमो पोटका प्रखंड कमेटी अध्यक्ष सुधीर सोरेन. क्रांतिकारी बबलू चौधरी. मनोरंजन सरदार. सीधो हसदा. भुवनेश्वर सरदार. जानम डिह मुखिया काली पद सरदार एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन और ब्लड बैंड के लोग के साथ, कमल कृष्णा सरदार, रतन सरदार, राजेन सरदार, खिरोद सरदार, मिल्स सरदार, मुंशी सरदार, अनिल सरदार, विपिन सरदार, राजू सरदार, गुरुपदो सरदार, कालीपदो सरदार, दीपक कुमार सरदार, वीरेंद्र सरदार, रोहित सरदार, मंजीत सरदार, संजीत सरदार, रामकृष्णा सरदार, श्यामल सरदार, सुधीर सरदार,भूषेन सरदार, गुरुप्रसाद सरदार, एवं हरीश सरदार. आदि उपस्थित रहे

Related Post