एक्सल टेक्निकल इंस्टिट्यूट ” धातकिडीह के द्वारा प्रतिमाह आयोजित होने वाले ” सेफ्टी फर्स्ट एड एवं डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम ” के समापन पर प्रशिक्षण ले रहे कई प्रशिक्षणार्थियों ने, मानव प्रेम के तहत मानवता का परिचय देते हुए अस्पताल में इलाजरत जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान के जरिए पेश किया एक मिसाल. जहां रक्तदान करने आए कई प्रशिक्षणार्थियों के रक्तदान से एक सुंदर वातावरण में, सभी रक्त वीरों ने भाईचारे का एक अनोखा पैगाम दे गया. यही तो एक अनोखा एवं अतुलनीय कार्य है. जब राम- रहीम के लिए तो रहीम- राम के लिए रक्तदान के जरिए देता है मानवता का परिचय. प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में, जमशेदपुर ब्लड सेंटर परिसर में रक्तदान के पश्चात सभी रक्त वीरों को जमशेदपुर ब्लड सेंटर एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की ओर से प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस पावन बेला पर सभी रक्त वीरों के हौसला अफजाई हेतु जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम- संजय चौधरी, अनुभवी एवं वरीय डॉक्टर लव बहादुर सिंह, अनुभवी तकनीशियन धीरज कुमार, त्रिलोचन बाग, सिस्टर सूर्यमणि टु डू, एक्सल टेक्निकल इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर मोहम्मद राशिद आलम, प्रशिक्षक मोहम्मद शब्बीर एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार, सदस्यो के रूप में कुमारेस हाजरा, तपन कुमार चंदा, चंद्रनाथ सरकार एवं किशोर साहु. उपस्थित रहे