पटका प्रखंड के हाता में आज सुबह जन्मेजय सरदार की अध्यक्षता में अभिभावक संघ पोटका की एक सांगठनिक बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में सर्वप्रथम अस्थाई संयोजक राजबल्लभ तांती ने स्वागत भाषण के दौरान बैठक बुलाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. उन्होंने उपस्थित अभिभावकों की उदासीनता बारे में दायित्व बोध की कमी बताया एजेंडा के अनुसार विभिन्न विद्यालय मैं वर्तमान शैक्षणिक स्थिति के बारे में निखिल मंडल. समर महतो एवं प्रवीण कुमार महतो ने विस्तार से प्रकाश डाला. प्रवीण कुमार ने कहा कि हमारा पोटका प्रखंड क्षेत्रों में ऐसे छुपे हुए कोई मेधावी छात्र होंगे जिन्हें कोई मार्गदर्शन मिले तो बे उच्च शिक्षा क्षेत्र में भी अच्छा साबित हो सकता है इस बैठक में समिति के पदाधिकारी संरक्षक जन्मेजय सरदार. सहेलाकर निखिल मंडल.अध्यक्ष राजबल्लभ तांती . उपाध्यक्ष प्रसनजीत मंडल. सचिव जितेंद्र सरदार. ससचिव शंकर गुप्ता. मोगला सरदार. युधिष्ठि सरदार. कोषाध्यक्ष उज्जवल कुमार मंडल. सहायक कोषाध्यक्ष असलम अंसारी. कार्यकारिणी सदस्य काकोली मंडल. चंदना मंडल. सुंदर मोहन मार्डी. समर महतो. प्रवीण कुमार महतो. तपस कुमार भगत.माधव सिंह मुंडा. राजीव नंदी. अभिजीत सेन. साथ में अमित कुमार. प्रभात कुमार. आनंद दास आदि अभिभावक उपस्थित रहे