पोटका प्रखंड अंतर्गत हाता डीवीसी के नजदीक क्रिकेट मैदान में तीन दिवसीय विश्वकर्मा ट्रैक्टर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन मैं आज आखिरी दिन सेमीफाइनल.फाइनल मुकाबले के उद्घाटन मैं मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक संजीव सरदार उपस्थित हुए. तीसरे दिन की सेमीफाइनल. फाइनल खेल होने के पहले विधायक संजीव सरदार क्रिकेट मैदान में उपस्थित रहे 4 टीमों के खिलाड़ियों का साथ हाथ मिलाकर .बात करते हुए . खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने अपने बीते पुराने दिनों का याद करते हुए क्रिकेट मैदान में सर्वप्रथम क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ जमकर बल्लेबाजी की एवं खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाई.
इस मौके पर विधायक संजीव सरदार के साथ विधायक प्रतिनिधि अनुपम मंडल. रजनी सड़ंगी. बुद्धसर पाल. विमल कुमार. साथ में कमेटी के अंकन पालीत. जयंतो पाल. बाप टू पाल. आदि लोग उपस्थित रहे
हाता मैं तीन दिवसीय क्रिकेट प्रीमियम लीग प्रतिजोगिता का फाइनल मुकाबले में आज मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पोटका विधायक संजीव सरदार
