Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

100 वर्ष उम्र की महिला बासी सबर को मनोज कुमार सरदार ने अपना स्तर से कंबल. एवं चार्जर लाइट के साथ आर्थिक मदद की

ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार दौरा कर रहे भाजपा नेता मनोज कुमार सरदार को गाँव का किरण यू ट्यूब चैनल के माध्यम से जानकारी मिली कि डुमरिया प्रखण्ड अंतर्गत केंदुआ पंचायत के केंदुआ महतो टोला में एक लगभग सौ वर्ष की महिला बासी सबर अपने हाथों से खाना बनाने से लेकर लकड़ी पानी के साथ जीवनयापन की हर जरूरत चीजें स्वयं करती है | बढ़ रही ठंड को देखते हुए अपने स्तर से मनोज कुमार सरदार ने कम्बल , चार्जर लाइट के साथ आर्थिक मदद भी किए। साथ ही गाँव का किरण यु ट्यूब के संचालक महतो किरण को भी बधाई देकर प्रोत्साहित किए । राज्य की सरकार और विभागीय अधिकारियों से अपील कि उनके आवास पर विजली नहीं है साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों मे ऐसी अनेकों समस्याएं हैं जिन्हें संज्ञान में लेने की आवश्यकता है ।

मौके पर राहुल महतो , प्रकाश सरदार , विशाल खांडवाल, युवा नेता सिद्दैश महतो , राजु महतो,रविन्द्र नाथ सिंह आदि के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Post