Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

चंदवा के सीएचसी में जिला परिषद सदस्य पूर्वी और प्रखंड प्रमुख मनीषा उरांव ने निरीक्षण किया।निर्माण कार्य में अनियमितता देख भड़की

चंदवा के सीएचसी में जिला परिषद सदस्य पूर्वी और प्रखंड प्रमुख मनीषा उरांव ने निरीक्षण किया।

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा।चंदवा पूर्वी के जिला परिषद सदस्य प्रतिमा देवी और चंदवा प्रखंड के प्रमुख मनीषा उरांव ने चंदवा सीएचसी में निर्माण कार्य हो रहे जिसकी शिकायत पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कार्य का निरीक्षण किया निरीक्षण में पाया कि निर्माण कार्य में बिल्डिंग जो ईट लग रहे हैं वह पूरी तरह घटिया है बालू का जो उपयोग हो रहा है उस बालू में मिट्टी का मिलावट देखा गया वहीं बाउंड्री निर्माण कार्य में जिला परिषद सदस्य प्रतिमा देवी और मनीषा उराव देखा तो भड़क गए और निर्माण कार्य में अनियमितता को देखते हुए ठेकेदार और कनीय अभियंता से दूरभाष पर बात किया और कहा कि आप लोग गलत काम कर रहे हैं गलत काम नहीं करने देंगे बाउंड्री वाल में देखा कि पुराने बाउंड्री के ईद को निकालकर नए बाउंड्री का निर्माण किया गया है वही छड़ का जो निर्माण कार्य में लगाया गया है वह दो तरह का लगाया गया है एक ही बीम में दो छड़ 4 इंच का लगाया गया है और6 इंच का लगाया गया है वही फाउंडेशन भी बहुत कमजोर दिखाई प्रतीत हो रहा है निर्माण भी पूरा तरह से बाउंड्री का नहीं हो पाया है परंतु कहीं कहीं बाउंड्री मिर्ची होती दिखाई दे रही है बाउंड्री निर्माण में घोर अनियमितता होने के बाद निरीक्षण के बाद ठेकेदार से बात किया गया तो जिला परिषद सदस्य को और प्रमुख को ठेकेदार ने बताया कि 30% बिलों में डाले हैं हमें पता ही नहीं पड़ रहा है जिससे हम पुराने सामग्री को ही लगाकर कार्य कर रहे हैं पेपर ब्लॉक का जो निर्माण हो रहा है उसको भी देख कर जिला परिषद सदस्य और प्रखंड प्रमुख ने असन्तोष जाहिर किया है और कहां है कि मैं जिला परिषद के बैठक में इस कार्य को जरूर उठाऊंगी और अधिकारियों को और सरकार के अपने माध्यम से लिखने का काम करूंगी। यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा प्रखंड के लगभग एक लाख साठ हजार लोगों का है गलत करने वाले कनीय अभियंता कार्यपालक अभियंता और ठेकेदार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Post