Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

बड़ा सीगदी में आयोजक पर्यावरण चेतना केंद्र और प्रायोजकGGF ग्राम सभा के अधिकारी एवं पारंपरिक सामाजिक नेतृत्व कार्यकर्ताओं का क्षमता विकास का13.14 नवंबर को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

 

पोटका प्रखंड अंतर्गत 13 और 14 नवंबर 2022 को आयोजक पर्यावरण चेतना केंद्र एवं प्रायोजक GGF ग्राम सभा के अधिकारी एवं पारंपरिक समाजिक नेतृत्व कर्ताओं का क्षमता विकास का दो दिवसीय आवासीय कार्यशाला बड़ा सीखदी पर्यावरण चेतना केंद्र के सभागार में आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है पारंपरिक ग्राम प्रधानों उनके सहयोगियों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं को ग्राम सभा के नेतृत्व के बारे में बताना ताकि ये ज्ञान से लैस होकर सामाजिक विकास के लिए प्रेरक का काम कर सके . प्रशिक्षक के रूप में हरीश भूमिज विभीषण भूमिज एवं जग बंधु संडा का योगदान रहा जिसमें कोऑर्डिनेटर सिद्ध सर सरदार.भागीरथी सरदार. मोहन सबर. सोनाराम सरदार. विमला सरदार. कुल्लू सबर. रामू सबर. अनीता सरदार. बेबी पातर. गौरी सरदार. आरती सरदार.आदि उपस्थित रहे

 

Related Post