” गुरु पूर्णिमा ” के पावन शुभ अवसर पर जमशेदपुर के मायुम के अध्यक्ष ” सार्थक अग्रवाल ” जी ने जमशेदपुर ब्लड सेंटर के एक आह्वान पर अपना ” 50 बा ” सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी ” एसडीपी रक्तदान ” करते हुए झारखंड में पहला एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में यह खिताब अपने नाम करते हुए रच डाला इतिहास. अपने आपको समाज के नाम समर्पित करते हुए सार्थक अग्रवाल जी एक मृदुभाषी, सरल व्यक्तित्व के स्वामी एवं समाज में जरूरतमंद लोगों के लिए कुछ कर पाने की ललक आज उन्हें इस मुकाम तक लेकर आया. गुरु पूर्णिमा के विशेष पावन दिन के शुभ अवसर पर आज रक्तदान करते हुए सार्थक अग्रवाल जी जहां अपने आप में गर्व महसूस कर रहे थे. साथ ही साथ जमशेदपुर ब्लड सेंटर, मायुम एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के सभी सदस्य भी इस पावन बेला पर उपस्थित रहकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे. आज रक्तदान के पश्चात जमशेदपुर ब्लड सेंटर की ओर से पुष्पगुच्छ, प्रशस्ति पत्र एवं मेमेंटो, वहीं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस पावन बेला पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम- संजय चौधरी, वरिय चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर लव बहादुर सिंह, अनुभवी तकनीशियन अनूप कुमार श्रीवास्तव, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार, किशोर साहु एवं डॉक्टर बी.के.सिंह. उपस्थित रहे