Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

15 नवंबर 2022 को बड़ा सिगदी बिरसा मंच में बिरसा मेला का आयोजन

— पोटका प्रखंडअंतर्गत बड़ा सीगदी में बिरसा मुंडा आदिवासी संस्कृतिक मंच. आदिवासी भूमिज समाज झारखंड. और पर्यावरण चेतना केंद्र बड़ा सीगदी के संयुक्त तत्वाधान मैं 39 बा बिरसा मेला का आयोजन15 नवंबर 2022 को किया जाएगा यह मेला अमर शहीद वीर बिरसा मुंडा के जयंती के अवसर पर किया जा रहा है. यह बिरसा मेला प्रचलित मेला मे एक अलग पहचान बनाया है इस बार भी विभिन्न आदिवासी समुदाय के द्वारा सामूहिक नृत्य का आयोजन होगा जिसमें करम. फिरकाल. सबर नित्य.दशाई नित्य. एवं दंगलर्नगड़े के भी आयोजन होगा.शाम के समय आदिवासी गीत. संगीत. ऑर्केस्ट्रा. का भी आयोजन होगा. रात्रि 9:00 बजे से आदिवासी ड्रामा प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा जिसमें 6 गांव के ड्रामा टीमों ने अपना नामांकन समिति में किया है. मेले के उद्घाटन के मुख्य अतिथि पोटका विधायक संजीव सरदार होगे विशिष्ट अतिथि में अन्य राज्यों के समाजसेवी. बुद्धिजीवी होंगे जिसको समिति द्वारा आमंत्रण किया गया है जिसके जानकारी मेला संचालन समिति के संयोजक अजय सरदार ससंयोजक राकेश सरदार ने एक प्रेस वार्ता का माध्यम से दिया. प्रेस वार्ता में सिद्धेश्वर सरदार. श्रीकांत सरदार. महेश्वर सरदार. सुनाराम सरदार. दीपक सरदार.सुभाष सरदार. मोहन सबर. चरण सरदार.अशोक सरदार.कौशिक सरदार.आदि लोग उपस्थित रहे

Related Post