Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

विधायक संजीव सरदार की जन्मदिन के शुभ अवसर पर प्रखंड सचिव भुवनेश्वर सरदार के नेतृत्व में तारा सेवा सदन. पूर्ण हेल्थ केयर एवं पोटका सीएससी में मरीजों के बीच फल एवं ब्रेड का वितरण किया गया

आज पोटका विधानसभा क्षेत्र की युवा विधायक संजीव सरदार के जन्मदिन के शुभ अवसर पर प्रखंड सचिव भुवनेश्वर सरदार के नेतृत्व में आज हाता स्थित तारा सेवा सदन, हल्दीपोखर पूर्वी पूर्ण हेल्थ केयर एवं पोटका सीएससी मैं मरीजों के बीच फल एवं ब्रेड का वितरण किया गया इसमें मुख्य रूप से झारखंड आंदोलनकारी बबलू चौधरी,मुखिया कार्तिक मुर्मू,प्रखंड उपाध्यक्ष रहमान काडु, देव पालीत, बापी भट्ट मिश्रा,कुंदन दास, रिजु होदा, रोहिताश पाल, मनसा डॉन,फोलिदर गोप,प्रकाश सरदार आदि सदस्य उपस्थित थे ll

Related Post