Breaking
Thu. Feb 6th, 2025

आज जिला परिषद श्रीमती *पूर्णिमा मल्लिक* जी के नेतृत्व में सेवा ही लक्ष्य कार्यालय प्रांगण में 50 लोगों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया

आज जिला परिषद श्रीमती *पूर्णिमा मल्लिक* जी के नेतृत्व में सेवा ही लक्ष्य कार्यालय प्रांगण में 50 लोगों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया श्रीमती पूर्णिमा मल्लिक जी ने बताया कि मेरा उद्देश्य है क्षेत्र क्षेत्र में कोई भी घर भूखा ना रहे सभी जरूरतमंद लोगों को सरकारी सुविधा उपलब्ध हो सके इसके लिए हम लोग लगे हुए हैं इसमें मुख्य रूप से उपस्थित थे *मानिक मल्लिक* ने कहा जरूरतमंद राशन कार्ड से वंचित ना हो इन लोगों का राशन कार्ड बनाया जा रहा है जो वादा किया था जनता से आज उनको लाभ मिल रहा है, जया कुंडू, लखी राय, ब्यूटी, सुखलाल छातर, आदि।

Related Post