Sun. Sep 8th, 2024

आरपीएस डिजीटल लाईफ सॉल्यूशन ने प्रथम वर्षगांठ मनाया

*आरपीएस डिजीटल लाईफ सॉल्यूशन ने प्रथम वर्षगांठ मनाया*

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैशलेस इंडिया के सपने को साकार करने के ओर अग्रसर है..कमलेश यादव चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर (कंपनी)*

 

महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल परिसर में आरपीएस डिजीटल लाईफ सॉल्यूशन कंपनी के द्वारा प्रथम वर्षगांठ मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बुधवार महुआडांड़ एसडीएम नीत निखिल सुरीन, जिला परिषद सदस्य इस्तेला नगेसिया और प्रखंड प्रमुख कंचन कुजूर द्वारा संयुक्त रूप से फिता काटकर किया गया, वही चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर कमलेश यादव ने कहा कि आरपीएस डिजीटल लाईफ सॉल्यूशन कंपनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैशलेस इंडिया के सपने को साकार करने के ओर अग्रसर है, हम कैशलेस सिस्टम गांव गांव तक लेकर जा रहे है, बेरोजगार युवा एवं युवती को इससे जुड़ रहें है, ये कंपनी जो सरकार द्वारा निर्देशित एप्लीकेशन भीम के माध्यम से जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. हमलोग महुआडांड़ अनुमंडल के सुदूर गांवो तक डिजीटल सेवा उपलब्ध कर अनुमंडल को पूर्ण बनाने की दिशा में कार्यरत है, इस दौरान कंपनी के साफ्टवेयर इंजीनियर राकेश कुमार ने इस कंपनी के एप्लीकेशन के कार्य के बारे में विस्तार से बताया. कंपनी के सीए दीपक साहू ने अपने संबोधन में कहा लोग हमसे जुड़कर डिजीटल का लाभ उठाये. ऑनलाइन कार्य करें. मौके पर कंपनी के नेशनल मैनेजमेंट प्रितम कुमार पांडेय, मनीष कुमार झा, मनौवर अंसारी, बुधेशवर यादव, जंसवत यादव, कमलेश नगेसिया, जितेंद्र यादव, श्रवण यादव समेत सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।

Related Post