Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

पड़ोसी से लेनदेन युवक ने फांसी लगाया

*पड़ोसी से लेनदेन युवक ने फांसी लगाया**

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा ।चंदवा के अलोदिया पंचायत के रहने वाले संदीप कुमार साहू पिता स्वर्गीय दुर्योधन साहू उर्फ टेंना साव ने मंगलवार सुबह पड़ोस रहने वाले अजीत उराव पिता बदरू उरांव से पैसे की लेनदेन में अनबन हो गई परिजनों ने बतलाया की संदीप कुमार साहू अजीत उराव के पास पैसे के बदले में अपना एक लैपटॉप भी बंदी में रखा था दीपक की मां मनिका देवी ने पुलिस को कहा है कि अजीत उराव मेरे बेटे को पैसे के लेन-देन में हमेशा धमकी देते रहता था पैसा नहीं होने के कारण मेरा बेटा उसे लैपटॉप में बंदी रख दिया फिर भी अजीत उराव हमारे बेटे को धमकाते रहता था मनिका देवी बतलाती है कि मेरा बेटा संदीप साहू अजीत उराव से ₹15000 लिया था मंगलवार सुबह ही दोनों में लड़ाई झगड़ा भी हुआ था झगड़ा होने के बाद संदीप कुमार साहू ने फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है। उसके साथ ही चंदवा पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी है।

Related Post