लातेहार जिला में भ्रष्टाचार चरम पर लातेहार उपायुक्त भी संज्ञान नहीं ले रहे हैं जिससे आम जन में चर्चा
भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आवाज बुलंद करता रहूंगा रवि डे
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा ।चंदवा लातेहार के समाजसेवी रवि कुमार डे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि पूरे लातेहार जिला में भ्रष्टाचार आज के दिनों में चरम पर छाई हुई है। योजना कोई भी हो परंतु देखा जाता है कि काम के दौरान प्राक्कलन के हिसाब से तो कहीं काम नहीं होता है परंतु कोई भी कार्य देखने से लगता है कि प्राक्कलन के हिसाब से 40 से 50% ही कार्य किया जा रहा है लातेहार जिला में डीएमएफटी योजना से करोड़ों रुपए का काम हुआ परंतु योजना देखकर लगता है की योजना में भारी बंदरबांट की गई है यूं कहे तो जिला प्रशासन और बिचौलिया के मिलीभगत से करोड़ों रुपए लूट लिया गया यह बात डीएमएफटी से तालाब निर्माण की बात कही जा रही है। उसके बाद चंदवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जो देखने योग्य है काम भी चल रहा है यहां भी योजना डीएमएफटी के माध्यम से ही किया जा रहा है वही पूरे झारखंड में जल नल योजना के तहत कार्य किया जा रहा है जो चंदवा प्रखंड के कई पंचायतों में ज्वाइंट वेंचर नामक कंपनी कार्य कर रही है। ठेकेदार लूट योजना समझकर कार्य कर रहे हैं धरातल पर देखने के बाद श्री डे ने कहा कि अजीब सी पीड़ा होती है कई महीनों से अनेक अखबार में भ्रष्टाचार की खबर छप रही है परंतु लातेहार के डीसी चुपी साधे है। इधर आजाद सिपाही अखबार चमकता हिंदुस्तान फ्रंट लाइन आजाद हिंद राजधानी न्यूज के साथ अन्य अखबार भी प्रमुखता से छाप रहे है। जल नल योजना में भी भारी लूट हो रही है इसको भी कई अखबार छापने का काम किया है परंतु जिला प्रशासन भ्रष्टाचार पर चढ़े योजनाओं को अनदेखी करते आ रही है जिससे आम जनों में काफी चर्चा है बताते चलें कि श्री डे एक ऐसे समाजसेवी हैं जो पूर्व में लातेहार जिले में पदाधिकारी रहकर भ्रष्टाचार में लिप्त रहे उनको झारखंड लोकायुक्त में शिकायत कर उनके कार्य शैली को जांच कराने का काम किया रवि कुमार डे झारखंड के लोकायुक्त में लातेहार जिला के शिकायत करने वाले पहले व्यक्ति हैं जो अभी तक 16 मामले में माननीय लोकायुक्त में शिकायत कर योजनाओं को जांच करने का काम किए जिसमें पूर्व जिला अधीक्षक दो अनुमंडल पदाधिकारी दो डीडीसी एक बीडियो पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता और कनीय अभियंता भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता और कनीय अभियंता जिला कृषि पदाधिकारी आर यू ओ के कार्यपालक अभियंता कनीय अभियंता के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराया यह अभियान हमारा भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार चलता रहेगा अब लातेहार जिला में जो भी पदाधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं उनके ऊपर आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसबी से जप्त कराने का उद्देश बताया है श्री डे अपने विज्ञप्ति में कहा कि लातेहार जिला में जो भी पदाधिकारी आते हैं उनकी संपत्ति 1 वर्ष के अंदर ही कई गुना बढ़ जाती है फ्री देने रेल के भी कई भ्रष्ट अफसर अधिकारी को सीबीआई ईडी रेल विजिलेंस के पास आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत किया है इनके शिकायत पर टोरी जंक्शन के दो अधिकारी निलंबर होकर जेल की हवा खा चुके है। रवि डे ने कहा कि मेरा उद्देश्य भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाना और आम जनता को राहत करना उद्देश्य है लगातार मैं ज्वलंत मुद्दे को उठाने का आंदोलन के माध्यम से करता रहूंगा। श्री डे ने विज्ञप्ति के माध्यम से जिला के उपायुक्त को कहा है। कि कार्य चल रहे योजनाओं को जांच किया जाए। योजनाओं में जो भ्रष्टाचार हो रही है यूं कहें कि लूट हो रही है जिसको जांच करते हुए मुक्त किया जाए और जनता के लिए कार्य किया जाए।

