Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

झारखंड मुख्य सचिव पहुंचे झारखंड की सबसे ऊंचा जलप्रपात लोध फॉल।

झारखंड मुख्य सचिव पहुंचे झारखंड की सबसे ऊंचा जलप्रपात लोध फॉल।

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

झारखंड मुख्य सचिव सुखदेव सिंह सपरिवार महुआडांड़ स्थित झारखंड के सबसे ऊंचा जलप्रपात लोध फाॅल पहुंचे और वहां के मनोरम दृश्य का आनंद लिया। इस दौरान महुआडांड़ एसडीएम नीत निखिल सुरीन, एसडीपीओ राजेश कुजूर, बीडीओ अमरेन डांग, रेंजर वृंदा पांडेय, सर्किल इंस्पेक्टर धर्मदेव पासवान, नेतरहाट थाना प्रभारी दिवाकर दुबे, बीपीओ राजेश कुमार, एई दिलीप पाल, जेई आषिस गुप्ता मौजूद थे।

Related Post