Sun. Sep 8th, 2024

गोवेर्धन पूजा के दिन श्री राजस्थान शिव मंदिर, जुगसलाई, के प्रांगण मे संध्या 5.45 बजे श्री लक्ष्मीनारायण भगवान को अन्नकूट प्रसाद का भोग लगाया गया

आज दिनांक 26 अक्टूबर 2022 (बुधवार) को गोवेर्धन पूजा के दिन श्री राजस्थान शिव मंदिर, जुगसलाई, के प्रांगण मे संध्या 5.45 बजे श्री लक्ष्मीनारायण भगवान को अन्नकूट प्रसाद का भोग लगाया गया, तदपश्चात संध्या 6.00 बजे भगवान की आरती की गयी एवं ब्राह्मण देवता को प्रसाद ग्रहण कराई गयी!
आम जनमानस के लिए अन्नकूट का प्रसाद संध्या 6 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक टिफ़िन एवं स्वप्रसाद की व्यवस्था की गयी थी! उपरोक्त प्रसाद लगभग 2000 जनमानस द्वारा प्राप्त की गयी!
वर्ष 1926 मे स्थापित श्री राजस्थान शिव मंदिर प्रांगण मे अन्नकूट का प्रसाद का आयोजन करीब 60 वर्षो पूर्व से होता आ रहा है!
उपरोक्त आयोजन को सफल पूर्वक संम्पन्न करवाने मे अध्यक्ष श्री छीतरमल धूत, महासचिव श्री अरुण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री कैलाशचंद अग्रवाल, सक्रिय सदस्य श्री दीपक अग्रवाल रामुका, श्री सावंरलाल शर्मा, श्री पवन काबरा, श्री पवन सिंगोदिया, श्री बनवारीलाल खंडेलवाल, श्री मनोज केडिया, उपाध्यक्ष श्री कमल किशोर अग्रवाल, श्री संजय गुप्ता, राजेश एवं समस्त सदस्यो का योगदान रहा! उपरोक्त जानकारी मंदिर कमिटी के श्री दीपक अग्रवाल रामुका ने दी!

Related Post