Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

करोड़ों की लागत से एक माह पूर्व बने सड़क मे घोर अनियमितता सड़क जर्जर

*करोड़ों की लागत से एक माह पूर्व बने सड़क मे घोर अनियमितता सड़क जर्जर*

बालुमाथ से टीपू खान की रिपोर्ट

लातेहार जिले के बालुमाथ थाना क्षेत्र मे पीडब्ल्यूडी विभाग से एक माह पूर्व टैंडर से बनाईं गई 06 किलोमीटर कालिकरण सड़क तेतरिखाड़ चौक से शहीद चौक बालुमाथ तक बनाएं गए है जिस सड़क पर घोर अनियमिता बरती गई है सड़क मे जगह जगह गढ्ढे मे तब्दील हो गए है, सड़क देखने पर ऐसा लगता है की ये भ्रष्टाचार का भेट चढ़ गया है ,संवेदक द्वारा बनाए गए सड़क मे प्राकलन के हिसाब से उचित मात्रा मे गुणवत्ता के हिसाब से सड़क मे उपयोग किए गए मैटरियल ,अलकतरा इत्यादि का उपयोग नहीं कर घटिया समाग्री से सड़क बनाया गया है जिसके चलते सड़क जर्जर हो गया है ,इस कार्य मे संलिप्त संवेदक एवं पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर पर उचित कार्रवाही होने की जरूरत है

Related Post