*चंदवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विकास के नाम पर लूट जारी ,प्रसाशन मुख दर्शक*
मुकेश कुमार सिंह
चंदवा। चंदवा के समाज सेवी सह पंचायत समिति सदस्य अयूब खान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तो भवन निर्माण और बाउंड्री वाल तथा पेबर ब्लॉक बिछाने व ईट जोड़ाई तथा प्लास्टर की कार्य चल रहे है। महीनों से कार्य डीएमएफटी योजना के तहत कार्य चल रहे है। परंतु अनियमितता चरम पर पहुंच गया है।
पेबर ब्लॉक बिना लेबलिंग किए ही मजदूर जैसे तैसे पेबर ब्लॉक बिछाने का काम कर रहे हैं।
लेबलिंग बिना किए पेबर ब्लॉक बिछाने से कहीं उंच कहीं निंच दिख रही है, इससे ढलान में पानी जम जाएगी।
ईटा पथाई में प्रयोग होने वाले चिकना मिट्टी को पेबर ब्लॉक बिछाने में प्रयोग किया जा रहा है।
जबकि बालू का प्रयोग किया जाना है।दिवाल का ईट जोड़ाई व प्लास्टर में भी चिकना मिट्टी का ही प्रयोग किया जा रहा है।
वर्षा होने के बाद पेबर ब्लॉक की निचे की मिट्टी बह जाएंगे तथा पेबर ब्लॉक में पैदल चलने फिरने व गाड़ी मोटरसाइकिल चलने से पेबर ब्लॉक हिलने डुलने लगेगी। जिससे परेसानी जैसे के तैसी ही रहेगी। ऐसे ही कार्य बाउंड्री वाल का चल रहा है। उसमें भी पुराने बाउंड्री पर ही नए बाउंड्री वाल खड़ा किया जा रहा है। उसके बाद भवन निर्माण किया जा रहा है। उसमें देखा गया कि भवन के ऊपर भवन बन रहा है। परंतु पुराने भवन में 16 एमएम के छड़ दिया गया है। और अभी नया निर्माण किया जा रहा है। उसमें 12 एमएम का छड़ दिया जा रहा है। इट पूरी तरह घटिया किस्म का प्रयोग किया जा रहा है। सीमेंट और बालू का मिक्सिंग का भी बहुत अंतर है। पेबर ब्लॉक भी अच्छा क्वालिटी का नही है। उसमें बाद जमीन पर पेबर ब्लॉक लगाया जा रहा है। उस जमीन को बराबर भी नही किया जा रहा है। जिससे बरसात के दिनों में जगह जगह पानी का जमाओ होगा और उससे कई तरह की परेशानी आने जाने वाले लोगों को होगी परंतु जिला प्रशासन सारी बातों को जानने के बावजूद भी पूर्व में भी अस्पताल में काम चल रहे अनियमितता के बारे में अखबार और चैनलों में चल चुका है जिला प्रशासन पूरी तरह चयन की मुद्रा में सोई हुई है माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह करता हूं कि चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक करोड़ 82 लाख रुपए का विकास का काम चल रहा है जिससे अवश्य जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।