Sun. Sep 8th, 2024

आज सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का प्रतिनिधिमंडल राज्य के स्वास्थ्य, आपदा प्रबन्धन मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम के विधायक श्री बन्ना गुप्ता जी से उनके आवास मे मुलाकात की

आज सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का प्रतिनिधिमंडल राज्य के स्वास्थ्य, आपदा प्रबन्धन मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम के विधायक श्री बन्ना गुप्ता जी से उनके आवास मे मुलाकात की एवं दीपावली की शुभकामनाएँ प्रदान की साथ ही साथ सैरात बाजार के मामले तथा जुगसलाई, मानगो एवं अन्य क्षेत्रो मे होल्डिंग टैक्स के विषय मे उनके प्रयासों की सराहना की। उनके विशेष प्रयासों से काफी व्यापारी एवं आम जनता को शीघ्रता शीघ्र पूर्ण रुप से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है । साथ ही साथ प्रतिनिधिमंडल ने पूरे झारखंड मे एक राज्य एक बिजली दर की संभावनाओं को देखते हुए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया ताकि कोल्हान मे ओर उधोग आ सके। ज्ञात है कि उधोगो के बिजली दर अधिक होने के कारण स्टील आधारित उधोग कोल्हान प्रमंडल मे नहीं आ रहे। साथ साथ प्रतिनिधिमंडल ने अन्य विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की एवं मंत्री महोदय ने आवश्यक कदम हेतु आश्वस्त किया।

प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा, सचिव भरत मकानी, कार्यसमिति सदस्य चन्द्रकांत झटाकिया, अभिषेक अग्रवाल आदि शामिल थे।

Related Post