Breaking
Tue. Mar 18th, 2025

काशी ग्लोबल स्कूल,महुई,गोपालगंज में दीपावली के अवसर पर रंगोली एवं दीया डेकोरेशन प्रतियोगिता आयोजित की गई।

काशी ग्लोबल स्कूल,महुई,गोपालगंज में दीपावली के अवसर पर रंगोली एवं दीया डेकोरेशन प्रतियोगिता आयोजित की गई।

सभी हाउस के छात्रों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

रेड,ब्लू,येलो और ग्रीन हाउस के छात्रों ने काफी उत्साहपूर्वक दीयों को सजाया एवं अपने हाउस को जिताने का भरपूर प्रयास किया।रंगोली प्रतियोगिता में भी छात्रों के साथ साथ हाउस के शिक्षक प्रभारियों ने भी जी तोड़ मेहनत की।

प्रतियोगिता में शिक्षकों के शामिल होने से छात्रों का उत्साहवर्द्धन हुआ और छात्र काफी खुश हुए।

प्रतिभागी छात्रों में

वेद,संजीव,सक्षम,समीक्षा,सृष्टि,अनन्या,हिमांशु,दीपांशी,अलका, अस्मित,मंजीत, आदि उपस्थित थे।इस कार्यक्रम में जोसेफ डकवर्थ,प्रिया सिंह,अमृत सिन्हा एवं सत्येंद्र यादव ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्राचार्य श्री अनिल मिश्र ने सभी प्रतिभागियों को एवं समस्त आश्रम अध्यक्षोंं को बधाई दी।

Related Post