Sun. Sep 8th, 2024

बालू उठाव होने से रूके विकास कार्य हुए प्रारंभ, गाड़ी मालिको ने बढ़ाया 100 रूपए ट्रैक्टर बालू का मूल्य।

बालू उठाव होने से रूके विकास कार्य हुए प्रारंभ, गाड़ी मालिको ने बढ़ाया 100 रूपए ट्रैक्टर बालू का मूल्य।

 

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

 

प्रखंड के अंतर्गत बोहटा (सेमरबुढ़नी) और अक्सी नदी पर एनजीटी द्वारा रोक हटने के बाद बुधवार से बालू का उठाव आरंभ कर दिया गया है. इस दौरान बोहटा नदी में रेत खनन के लिए ट्रैक्टर के लगे कतार नजर आ रहा हैं।

 

ज्ञात हो 15 जून से बालू का उठाव बंद था, प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास समेत सरकार के विभिन्न ग्रामीण विकास के कार्य के साथ लोगो के निजी भवन कार्य भी बालू आभाव में प्रभावित थे, बालू की ढुलाई सुरू होने से लोग खुश तो है कि उनके रूके कार्य सुरू हो जायेगा।

*ट्रैक्टर मालिको ने बढ़ाया 100 ट्रीप*

 

लेकिन ट्रैक्टर मालिक द्वारा इस बार बालू बिक्री में 100 रूपए पर सौ सीएफटी बढ़ा देने से प्रधानमंत्री आवास के लाभूक नाराज है, कहते है, कि पहले 900 एवं 850 रूपए ट्रैक्टर बालू गिराया जाता था, अब 1000 रूपए ट्रैक्टर बालू दिया जा रहा है।

 

इस संबंध में चैनपुर पंचायत मुखिया रेणुका टोप्पो ने कहा कि ग्राम पंचायत समिति ओर से निर्धारित मुल्य 100 रूपए ही लिया जा रहा है, बालू उठाव में समिति की ओर से पैसा नही बढ़ाया गया है।

 

ट्रैक्टर मालिक कहते है, कि मजदूरी बढ़ गई है, डीजल बहुत महंगा है, पहले मजदूर जब बालू का उठाव 100 सीएफटी (एक ट्राली) करते थे, 150 रूपये लेते थे, अब मजदूर ने 200 ट्राली ले रहे है।

Related Post