महुआडांड़ कृषि तकनीकी सूचना केंद्र में किया गया बीज का वितरण।
महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
कृषि तकनीकी सूचना केंद्र महुआडांड़ में किसानो के बीच कुल 500 किलो तुड़ी (काला सरसो) चना, और मकई का बीज वितरण किया गया, गुरूवार को पंचायत चैनपुर, चंपा, सोहर, नेतरहाट और रेंगाई के 250 किसानो को बीज दिया गया है. इस संबंध में प्रखंड कृषि कार्यक्रम प्रबंधक स्वर्ण पुनिता टोप्पो ने कहा की छह पंचायत के किसान को बुलाया गया था, जहां प्रतिएक किसान के बीच दो किलो तुड़ी, चना या मकई के बीज वितरण किये गये है. प्रखंड के किसान अपने कृषि मित्र से संपर्क करके इसका लाभ उठाये. मौके पर जेम्स लकड़ा, सतेन्दर तिग्गा और किसान मौजूद थे।