Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

जिला परिषद श्रीमती पूर्णिमा मलिक ने पथ निर्माण विभाग को ज्ञापन सौंपा

टाटानगर स्टेशन से चाईबासा जाने की मुख्य सड़क एवं जी.आर.पी.एफ थाना के समीप जर्जर सड़क को लेकर आज जिला परिषद श्रीमती पूर्णिमा मल्लिक जी के नेतृत्व में स्टेशन एवं परसुडीह एवं हरहरगुट्टू क्षेत्र की जर्जर सड़क निर्माण को लेकर पथ निर्माण विभाग को एक मांग पत्र दिया गया। उन्होंने कहा आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं जर्जर सड़क के कारण, राहगीरों को काफी कठिनाइयों की समस्या हो रही है, इसमें मुख्य रूप से मानिक मल्लिक, चंचल बशाक,सुखलाल छातर,रघु दास,आदि लोग उपस्थित थे।

 

 

Related Post