*मनिका प्रखंड के सिंजो पंचायत ग्राम बाड़ी ग्राम सभा किया गया।*
लातेहार जिला के मनिका प्रखंड अंतर्गत स्थित सिंजो पंचायत के ग्राम बाडी मे सबकी योजना सबकी विकास के जीपी डीपी के तहत ग्राम सभा आयोजन किया गया। ग्राम सभा का अध्यक्षता ग्राम प्रधान कयूम अंसारी ने किये। मौके पर ग्राम प्रधान ने बोले कि 2023_ 2024 के लिए सभी योजना लिखवाले। ग्रामीणों के द्वारा सभी प्रकार के योजना लिखवाया गया। मौके पर उपस्थित मुखिया पति सहायक सिंह, रोजगार सेवक सुरेंद्र कुमार यादव, पंचायत सेवक मनोहर सिंह, आनंद सिंह, वार्ड सदस्य सुषमा देवी, इसराइल अंसारी, जितेंद्र सिंह, संतु भुइया मंजू देवी, आरती देवी, सुषमा देवी, रूबी देवी, ललिता देवी, लीलावती देवी, गफार अंसारी समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

