दो वर्ष से खराब पड़ा है बहेराटोली का ट्रांसफार्मर, अंधेरे में रहने को विवश हैं ग्रामीण
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
उपायुक्त के नाम आवेदन देकर ग्रामीणों ने लगाई ट्रासंफार्मर लगाने की गुहार
माल्हन पंचायत के बेहराटोली का ट्रांसफार्मर विगत दो वर्ष से खराब पड़ा है। इसके कारण गांव के ग्रामीणो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या से जूझते ग्रामीणों ने उपायुक्त के नाम आवेदन देकर खराब ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग की है।
माल्हन पंचायत के ग्राम प्रधान एतवा पाहन, चंद्रदेव भगत, रामचंद्र भगत, चरका लोहरा, राजेश लोहरा, विजय टाना भगत, मनोज भगत, राजेश टाना भगत, परमेश्वर भगत, दीपक उरांव, राम उरांव, रामफल उरांव, विशाल टाना भगत, इंद्रदेव भगत, अजय मुंडा, जगदीश टाना भगत, अमन कुमार भगत, रमेश मंुडा, रवि भगत, भिखारी मुंडा, इंद्रनाथ मुंडा, चंद्र मुंडा आदि ने उपायुक्त को आवेदन दिया है।
आवेदन के माध्यम से कहा है कि बहेराटोली (लोहरसी) में विगत दो वर्षाें से ट्रांसफार्मर जला पड़ा है। ट्रांसफार्मर के खराब होने के कारण उन्हें परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। उनकी मांनें तो गांव में 42 विद्युत उपभोक्ता हैं। दो साल से बिजली नहीं जलने के बाद बिजली बिल का आना जारी है। बिजली नहीं रहने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है। किसान कृषि कार्य नहीं कर पा रहे। सार्थक पहल के लिए उनकी निगाहें विभागीय पदाधिकारियों पर टिकी हैं।
ग्रामीणों ने उपायुक्त के नाम आवेदन लिखकर उसकी प्रति पंचायत के मुखिया जतरू मुंडा को सौंपी है। इसमे कहा गया है कि दो साल पूर्व भी विभाग को आवेदन दिया गया था। कई बार मौखिक वार्ता भी विभागीय कर्मियों से हुई मगर अबतक फलाफल शून्य रहा है।
मुखिया ने विभाग से इस पर संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है। लोगों की निगाहें उपायुक्त के साथ विभागीय पहल पर टिकी हुई हैं।