Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

अलग-अलग दुर्घटनाओं में 2 की मौत 3 घायल*  *ग्रामीण ने किया सड़क जाम अंचलाधिकारी के आशवासन के बाद चाम हटाया गया ।

*अलग-अलग दुर्घटनाओं में 2 की मौत 3 घायल*

 

*ग्रामीण ने किया सड़क जाम अंचलाधिकारी के आशवासन के बाद चाम हटाया गया*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

बालूमाथ थाना क्षेत्र सोमवार के तीन अलग अलग क्षेत्र मे मोटरसाइकिल से दुर्घटना मे 3 हुई जिसमें दो की मौत हो गई है तीन अन्य रांची रेफर किए गए हैं पहली घटना बसिया के समीप है जहाँ सुरज तिवारी एवं लालमनी कुजूर को अनियंत्रित ट्रेकटर ने धक्का लगने से दोनों रांची रेफर हुए वहीं दुसरी घटना बरनी के समीप का जहाँ टमाटर के खेती देखकर लौट रहे प्रदीप साव किसी गाडी के चकमे से गिर कर मौत हुई वही तिसरी घटना मुरपा मोड़ के समीप का जहां मोटरसाइकिल सवार कारु भुइयां एव निर्मल पेंटर को कार से धक्के से कारू भुइयां की मौत हुई कारू भुइयां मृत्यु पर ग्रामीणों ने चेकपोस्ट के समीप सड़क जाम कर दिया अंचलाधिकारी आफताब आलम ने सरकारी प्रावधान के तहत सभी सरकारी लाभ परिजनों को देने पर ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा दिया वही बालुमाथ मुखिया नरेश लोहरा भी मृतक के परिवार के हर सुख दुख मे साथ देने का भरोसा दिलाया, बालुमाथ पुलिस द्वारा मृतक का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु लातेहार भेजा गया

Related Post