Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

लातेहार जिला के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन का प्रयास अब रंग ला रहा है, यह जरूरी नही है कि उजाला चिरागों से ही हो, शिक्षा से भी घर रोशन होते हैं।

*यह जरूरी नही है कि उजाला चिरागों से ही हो, शिक्षा से भी घर रोशन होते हैं।*

गारू संवाददाता रामदयाल यादव की रिपोर्ट

गारू

 

लातेहार जिला के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन का प्रयास अब रंग ला रहा है, जहां नक्सलियों का बसेरा होता था वहां आज पुलिस आमजनों की मदद कर रही है पुलिस लगातार समाज के उस वर्ग तक पहुंच रही है जिनके जीवन में आज तक अंधेरा था।

बूढा पहाड़ अपने आप मे पिछले तीन दशक से माओवादियों की दास्तां को बयां करता है लेकिन आज की हालात विपरीत है। माओवादी बूढा पहाड़ का नाम सुनकर डरते हैं । लातेहार पुलिस ने अदम्य साहस दिखाते हुवे माओवादियों का गढ़ बूढा पहाड़ को माओवादियों से खाली कराकर पुलिस पिकेट बनाये और बूढा पहाड़ से सटे घोर नक्सल प्रभावित गाँव नावाटोली और तिशिया में पुलिस पिकेट स्थापित किये और लगातार आस पास के ग्रामीणों, बूढ़े, बुजुर्गों, महिलाओं, और बच्चों के आनेवाले बेहतर कल के लिए लगातार प्रयासरत हैं । उनके भविष्य को एक बेहतर कल देने के प्रयास में आज दिनांक 17.10.2022 को पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी अंजन के निर्देश पर बारेसाड़ थाना प्रभारी द्वारा घोर नक्सल प्रभावित गांव तिलईटांड और आदिम जनजातियों की बस्ती हेठडीह में दीपावली, छठ पूजा और बदलते मौसम को देखते हुवे धोती, लुंगी,गमछी,साड़ी, कम्बल, टी-शर्ट, चप्पल, बच्चे, बच्चीयों का कपड़ा और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कॉपी, कलम,पेन्सिल, स्कूल बैग, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स,कलर पेंसिल और पुलिस परिवार की ओर से ढेर सारा प्यार दिया गया। पुलिस अधीक्षक के इस सार्थक पहल पर सभी ग्रामीण, बूढ़े,बुजुर्ग, महिला, बच्चे और बचियाँ काफी खुश हुवे और SP साहब को धन्यवाद दिए।

Related Post