पंपू कल में बन रहे हैं वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में अनियमितता उजागर
लातेहार अजय सिन्हा की रिपोर्ट
और लगाया जा रहा है। जिससे निर्माण कार्य कमजोर हो रहा है। ढलाई कार्य के लिए मिक्सिंग वाहन का प्रयोग होना प्रावधान के तहत है लेकिन कार्य स्थल पर मिक्सिंग वाहन शोभा की वस्तु बन कर खड़ी हुई है।
निरीक्षण में उजागर हुआ कि निर्माण कार्य में स्थानीय लोग को मजदूर के रुप में नहीं लगाया गया है ।सब मजदूर बंगाल से लाए गए हैं। जबकि स्थानीय स्तर पर कितना बेरोजगारी है यह किसी से छुपी हुई नहीं है।रोचक बात यह है कि कार्यस्थल पर अभियंता की मौजूदगी नहीं रहती है।
बताया गया है कि उसके जगह पर मनोज नामक एक व्यक्ति कार्य करता है ।जिसने बताया कि अभियंता उसे बता देते हैं कि ऐसे कार्य करवाना है जिसके आधार पर वह कार्य करवाता है ।
नप उपाध्यक्ष श्री सिन्हा ने इसे गंभीर बताते हुए कहा कि जिले के लिए ऐसेट का निर्माण हो रहा है। निर्माण काल में ही यह कमजोर होगा तो इसका भविष्य क्या होगा सोचनीय बात है।
कार्यस्थल पर योजना संबंधी प्राक्कलन राशि की जानकारी का शिलापट नहीं लगाया गया है।

