*जल जीवन मिशन के सफल संचालन को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन….*
*जल के बिना जीवन की परिकल्पना अधूरी:–श्री भोर सिंह यादव*
*लातेहार*
*जल जीवन मिशन के तहत पेयजल गुणवत्ता व पानी के बेहतर रखरखाव से संबंधित एकदिवसीय उन्मुखिकरन कार्यशाल का आयोजन नगर भवन ,लातेहार में आयोजित किया गया। इस दौरान उपायुक्त श्री भोर सिंह यादव द्वारा विधिवत दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।*
कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि हर घर जल पहुंचाने के उद्देश्य से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। जल के बिना जीवन की परिकल्पना अधूरी है। सरकार का लक्ष्य है कि 2024 तक नल से जल प्रत्येक घर तक पहुंचाना। सभी मिलकर सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को धरातल में उतारने का कार्य करें। हर घर जल नल से जल योजना का हर ग्रामीण को लाभ मिले यह हमारा उद्देश्य होना चाहिए।जिसके तहत एक कार्ययोजना बनाकर कार्य करना होगा।जिसमे सभी का सहयोग आपेक्षित हैं। इस योजना के संचालन और रखरखाव के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित कराना समुदाय की जिम्मेदारी होती है। जल संरक्षण के प्रति सजग होना एवं जल स्रोतों के आसपास की सफाई रखना पंचायत के समुदाय को सुनिश्चित करना होगा। जल सहिया की जवाबहेही की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के संदेश को गांव में जन-जन तक पहुंचाना, जल स्रोत और जल की गुणवत्ता की जांच कराने की जिम्मेदारी सहिया की होती है। जल जीवन मिशन का लक्ष्य 2024 तक प्राप्त करने के लिए ग्राम स्तर पर मुखिया एवं जलसहिया को जल जीवन मिशन में चल रहे कार्यों की देखरेख करने का आग्रह किया गया। आगे उन्होंने कहा कि हर घर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के साथ-साथ लोगों को जल संरक्षण के प्रति भी जागरूक होना होगा, तभी इस मिशन को सार्थक रूप दिया जा सकता है।
जल जीवन मिशन के बारे मे राज्य स्तर से आए यूनिसेफ के कंसल्टेंट निरूपम नाथ,संजय पांडेय,कृष्णा कुमार ने इस मिशन के तहत बताया की 2024 तक सभी घरों में नल के जरिए शुद्ध पेयजल की आपूर्ति किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके तहत हर घर तक नल जल आपूर्ति को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण जानकारी भी दी। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण( फेज 2) के बारे मे जानकारी दी। इस अवसर पर आईटीडीए निदेशक श्री विंदेश्वरी ततमा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रीमती प्रीति सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री प्रिंस कुमार , यूनिसेफ के कंसल्टेंट संजीत कुमार,अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रतिनिधि एवम जन प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

