Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लातेहार अजय सिन्हा की रिपोर्ट

 

 

*आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

 

*पंचायत स्तरीय शिविर में लाभुकों को कल्याणकारी योजनाओं से किया गया लाभांवित।*

 

*विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी*

 

*लातेहार*

 

*सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के आज पांचवे दिन जिले के सभी प्रखंडों के चयनित पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।*

*इसी कड़ी में लातेहार प्रखंड के नावागढ़ पंचायत, चंदवा प्रखंड के चेटर पंचायत, बालूमाथ प्रखंड के चेताग पंचायत, बारियातु प्रखंड के शिबला पंचायत , मनिका प्रखंड के डोंकी पंचायत , बरवाडीह प्रखंड के बरवाडीह पंचायत, गारू प्रखंड के कारवाई पंचायत , महुआडांड प्रखंड के रेंगाई पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। जहां जिला स्तरीय पदाधिकारियों के अलावा संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचला अधिकारियों द्वारा आन द स्पाट दर्जनों मामलों का निष्पादन करके सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया।*

पंचायत स्तरीय आयोजित शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा अलग अलग स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं के आवेदन समर्पित किये। आज के पंचायत स्तरीय आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न लाभुकों के बीच कंबल, सोना सोबरन धोती-साड़ी, जॉब कार्ड, मुख्यमंत्री कन्यादान, सावित्री बाई फुले समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का भी ऑन-स्पॉट लाभ दिया गया।

*आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाओं से योग्य लाभुकों को किया जा रहा है लाभान्वित–*

सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत किशोरियों को सशक्त बनाने के लिए सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ 8 वीं कक्षा से 12 वीं कक्षा तक अध्यनरत किशोरियों को इस योजना से आच्छादित किया जा रहा है। सरकार की सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना सहित कई तरह की महत्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है। अपने–अपने पंचायत में आयोजित शिविर में उपस्थित होकर आमजन सरकार की महत्वपूर्ण योजना का लाभ स्वयं ले साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करे।

Related Post