Sun. Sep 8th, 2024

जनता दरबार सह जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन संपन्न ।उपायुक्त के बालुमाथ के पहली आगमन पर बालुमाथ के जनता गदगद

*जनता दरबार सह जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन संपन्न*

 

*उपायुक्त के बालुमाथ के पहली आगमन पर बालुमाथ के जनता गदगद*

*बालुमाथ से टीपू खान*

 

बालुमाथ मे आज लातेहार उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता मे बालुमाथ प्रखंड प्रागंण मे आयोजित किया गया जिसमें उपायुक्त के आगमन के अवसर पर झारखंड के सास्कृतिक गीत के साथ स्वागत किया गया एवं मंच तक अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के अगुवाई कर लाए गए जनता दरबार जिले के सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे दरबार मे संबंधित विभाग के स्टाल लगाए गए अंचल विभाग, पेंशन योजना, श्रम विभाग नियोजन, मनरेगा, कृषि पशुपालन एव सहकारिता, खाधान्न सार्वजनिक वितरण आपूर्ति शाखा, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी,स्वच्छता विभाग,पंचायती राज 15 वे वित मद,तेजस्वी परियोजना,समेकित बाल बिकास,प्रधानमंत्री आवासस्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग,कृषि पशु पालन एव सहकारिता विभाग,स्वास्थ्य विभाग, झारखंड बिजली वितरण इत्यादि मंच का संचालन जिला परिषद सदस्या सह जिला परिषद सदस्या अनिता देवी द्वारा बालुमाथ के विभिन्न जनसमस्याओं से उपायुक्त महोदय को अवगत कराया मुख्य रूप से बालुमाथ महिला चिकित्सक एवं अस्पताल से संबंधित बाते रखें उपायुक्त महोदय द्वारा समस्याओं को गंभीरता से सुने एव निदान का भरोसा दिया उपायुक्त महोदय ने सभी लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने को कहा एवं संबंधित पदाधिकारी को जनता के समस्याओं का जल्द निराकरण करने को कहा जनता दरबार मे समेकित बालविकास के लाभान्वित लोगों को प्रमाणपत्र, विधवा पेंशन समेत लगभग सभी विभाग के लाभार्थियों के सुविधा प्रदान किया गया ,उपायुक्त महोदय को ग्रामीणों द्वारा दिऐ आवेदन पर गंभीरता से ध्यान दिया गया कुछ आवेदन पर त्वरित कार्रवाही किया गया

 

झारखंड सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत प्रत्येक पंचायत मे जनता दरबार संबंधित जानकारी दी जिसका शुभारंभ पहला चरण 12 अकटुबर से शुरू होकर दुसरे चरण 14 नवम्बर तक आयोजन किया जाएगा जनता दरबार मे डीडीसी, एसडीएम, डीइओ, पंचायत प्रतिनिधि, मिडिया बंधु मौजूद रहे जनता के द्वारा म

Related Post