Sun. Sep 8th, 2024

नया खानी में नये अनाज को ईश्वर को समर्पित कर लोगों में बंटे,  हमारा सारा जीवन ईश्वरदान है

नया खानी में नये अनाज को ईश्वर को समर्पित कर लोगों में बंटे,

हमारा सारा जीवन ईश्वरदान है

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

पवित्र परिवार पल्ली गोठगाँव में नया खानी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया सबसे पहले 6 बजे मेन गेट पर लाइन लगाकर संत पापा के राजदूत नन्सियो लियोपोल्डो जेरिल्ली का स्वागत सभी विश्वासियों के द्वारा धूमधाम से किया गया ।गोठगांव पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर विजय के द्वारा उन्हें गुलदस्ता भेंट किया गया। वहीं महिलाओं द्वारा उन्हें माला पहनाया गया । उसके बाद पारंपरिक ढंग से नाचते हुए सभी उनको चर्च तक ले आए जहां उन्होंने मिस्सा पूजा शुरु किया। मिस्सा के दौरान डाल्टनगंज धर्मप्रांत के प्रशासक थियोडोर मसकारेन्हास ने कहा कि हम अपने पहले फसल के लिए ईश्वर को धन्यवाद दे। यूं तो हमारा संपूर्ण जीवन ईश्वरदान है, हमारे खेत ईश्वर द्वारा दिए गए हैं ।इसीलिए हम ईश्वर को धन्यवाद दे । उन्होंने कहा कि यह गोठगांव पारिश के लिए सौभाग्य की बात है कि संत पापा के राजदूत लियोपोल्डो आज यहां पर है ।जो संत पापा की आशीष लेकर यहां आए हैं ।मिस्सा के बाद बड़े धूमधाम से पापा के राजदूत लियोपोल्डो जेरिली का स्वागत कैथोलिक सभा, महिला संघ के द्वारा की गई। मंच का संचालन कैथोलिक सभा अध्यक्ष प्रभु दास ने किया सबसे पहले कैथोलिक सभा महिला संघ युवा संघ मिलकर एक साथ स्वागत गान कर उनका अभिनंदन किया। उसके बाद गोठगांव और चटकपुर तथा जयपुर के माता-पिता ने पारंपरिक ढंग से आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया। अपना संदेश देते हुए नन्सियो ने कहा कि मैं संत पापा का संदेश लेकर यहां पर आया हूं , उन्होंने कहा कि आप जो झारखंड के निवासी हैं वो हमसे दूर है संत पापा से दूर है ।लेकिन संत पापा के दिल के करीब हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं झारखंड के सभी कठिनाइयों से वाकिफ हूं ।मैं जानता हूं कि यहां के लोग गरीब है हम मिलजुल कर के काम करें एक दूसरे की सहायता करें और आगे बढ़े अंत में उन्होंने कहा कि संत पापा की आशीष लोगों के साथ है।

इस मौके पर महुआडांड़ के अनुमंडल के एसडीपीओ राजेश अपने दल बल के साथ संत पापा के राजदूत के सिक्योरिटी के लिए मौजूद थे। कुल 20 पुरोहित बहुत सारी धर्म बहने तथा करीब 2500 विश्वासी थे। इधर नया खानी त्यौहार को लेकर प्रखंड के सभी चर्च में मिस्सा पूजा कर ईश्वर के चरणों में नये अनाज को आशीष चढाया गया।

Related Post