Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

रहते हैं लातेहार में, आधार में दर्ज होता है गुमला

*रहते हैं लातेहार में, आधार में दर्ज होता है गुमला*

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

लातेहार:- जिले की पहाड़ी नगरी नेतरहाट अपनी नैसर्गिक खुबसूरती एवं दिलकश आबोहवा के लिए जानी जाती है। यहां की नयनाभिराम वादियां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं, लेकिन इस खूबसूरत नेतरहाट में रहने वाले लोगों के समक्ष एक परेशानी है इस परेशानी के कारण छात्रों का बाहर के राज्यों के कॉलेजों में एडमिशन नहीं हो पा रहा है और ना ही छात्रों का बैंक खाता खुल पा रहा है। स्थानीय लोग सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं ले पा रहे हैं। दरअसल जब भी लोग नया आधार कार्ड बनाने के लिए नेतरहाट का पोस्टल पिन नंबर (835218) दर्ज करते हैं तो आधार कार्ड में जिला के कॉलम में लातेहार की बजाय गुमला अंकित हो जाता है,यही सबसे बड़ी परेशानी है यही पिन नंबर जब इंटरनेट पर सर्च के लिए डाला जाता है तो उसमें जिला लोहरदगा दर्ज होता है । नेतरहाट के लोगों को पता ही नहीं कि वे किस जिला के निवासी हैं। नेतरहाट के मुखिया रामबिशुन नगेशिया ने बताया कि लातेहार में रहने के बावजूद उनके आधार कार्ड में गुमला जिला दर्ज होने से छात्रों को शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन कराने मे परेशानी हो रही है।

बैंकों में भी खाता खुलने में बड़ी परेशानी होती है। मैन्यूल इंट्री करने बाद आधार कार्ड में लातेहार और गुमला दोनों जिला अंकित हो जाता है।जब से आधार कार्ड बनाने काम शुरू किया गया है, तब से ही यह परेशानी है और इसे ले कर कई बार अधिकारियों को अवगत कराया है , 25 सितंबर को उपायुक्त को भी जानकारी दी गयी है।

अरविंद नगेशिया ने कहा कि जहां भी ऑनलाइन आवेदन करते हैं या फिर जहां भी आधार आधारित कार्य करना होता है, वहां नेतरहाट के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में छात्रों को समझ में नहीं आता कि वे जिला के कॉलम में किस जिले का नाम अंकित करें। कई बार आवेदन रिजेक्ट भी हो जाता है।

विनोद किसान ने कहा कि प्रमाण पत्र आदि बनवाने में भी काफी परेशानी होती है। पुरखों के भूमि आदि के दस्तावेजों में जिला लातेहार दर्ज है, यदि उनके बच्चों के आधार कार्ड में जिला गुमला अंकित होता है तो उन्हें जाति व अन्य प्रमाण पत्र बनवाने में काफी परेशानी होती है।

 

*समस्या के बारे में जानकारी दी है : सुरीन*

 

इस संबंध में पूछे जाने पर महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सुरीन ने बताया कि नेतरहाट के मुखिया  द्वारा उपायुक्त महोदय के संज्ञान में इस समस्या को दिया गया है। श्री सुरीन ने बताया कि मामले को लेकर इंडियन पोस्टल विभाग पोस्ट मास्टर जनरल से पत्राचार किया जायेगा और इसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. नेतरहाट वासियों के इस समस्या का सामाधान करने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा।

Related Post