Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

उपायुक्त कार्यालय में पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने पत्र सौंपा*। *चंदवा हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने और भवन निर्माण, चारदीवारी कार्य गुणवत्तापूर्ण कराने की मांग

*उपायुक्त कार्यालय में पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने पत्र सौंपा*।

 

*चंदवा हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने और भवन निर्माण, चारदीवारी कार्य गुणवत्तापूर्ण कराने की मांग*।

 

लातेहार। *उपायुक्त कार्यालय में चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने पत्र सौंपा है*।

 

पत्र में चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने और चारदिवारी निर्माण कार्य मे गुणवत्ता की अंदेखी करने की ओर उपायुक्त का ध्यान खींचा है।

सौंपे गए पत्र में कहा है कि चंदवा सीएचसी में चिकित्सक टेक्निशियन के अभाव में अल्ट्रासाउंड, ईसीजी मशीन का उपयोग नहीं हो पा रहा है।

ब्लड स्टोरेज के लिए मशीन व रूम है लेकिन ब्लड का रख रखाव नहीं हो रही है।

नया एलएडी टीवी अस्पताल में लगी हुई है लेकिन चालू नहीं है।

 

अस्पताल में शव गृह और मोक्ष वाहन नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी होती है, मेन गेट पर और अस्पताल भवन में अस्पताल का इंडिकेट डीजीटल बोर्ड नहीं है इससे सड़क से गुजरने वाले को पता ही नहीं चलता है कि यहां अस्पताल भी है।

 

हॉस्पिटल में चिकित्सकों की सात पद स्वीकृत हैं, यहां चार पोस्टिंग है इसमें भी एक डॉक्टर लातेहार सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्ति में हैं।

 

यह प्रखंड दुर्घटना जोन है यह अस्पताल पहले से ही चिकित्शक की कमी झेल रही है, चिकित्सकों की कमी पूरी हो नहीं रही है दुसरी तरफ यहां के चिकित्सक को लातेहार सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्ति किया गया है ।

 

*अस्पताल में भवन विभाग से हो रहे निर्माण कार्य में बंगला ईटा और दस एमएम की छड़ का उपयोग किया जा रहा है तथा बालु में कम मात्रा में सिमेंट मिलाया जा रहा है, अभियंता की गैर मौजूदगी में जैसे तैसे मजदूर काम कर रहे हैं, कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है*।

 

पत्र में *चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड स्टोरेज खोला जाय*।

*शव गृह के लिए कमरा का आवंटन किया जाय*

*अस्पताल को मोक्ष वाहन उपलब्ध कराया जाय*

*चिकित्सकों की कमी दूर किया जाय*

*अल्ट्रासाउंड और ईसीजी मशीन चालू किया जाय*

*अस्पताल का इंडिकेट डीजीटल बोर्ड लगाया जाय*

*अस्पताल में भवन विभाग से हो रहे निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण कराए जाने की मांग की गई है*।

Related Post