पोटका प्रखंड*।
*संवाददाता रंजन दास की रिपोर्ट
पोटका-पोडाडिहा पंचायत में पोडाडिहा एवं आस पास के गांव में सराव , गांजा ओर जुआ ने फैलाई अशांति । पोडाडिहा गांव की महिलाऐं एवं बच्चे घरेलू हिंसा का हो रहै शिकार।सराव के नशे में कईयों ने पत्नी से की मारपीट तो कईयों ने बीवी और बच्चों को रात में घर से निकाला, तो कोइयों ने सराव के नशे में घर में रखे सामान को तोड़ा ,बेचा । इस तरह लगातार हो रही घरेलू हिंसा पर महिला संगठन एकजुट होकर प्रशासन से अपील कर रही है, जल्द बंद हो हमारे क्षेत्र में इस तरह की अपराधिक कार्य । महिलाओं ने कहा अत्याचार दिन व दिन बढते जा रहा है। हमारे साथ साथ हमारे बच्चों का भविष्य भी हो रहा बर्बाद। जिला परिषद सूरज मंडल ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार हो रही हैं , प्रशासन जल्द सख्त कदम उठाएं। मुखिया दुखनी मई सरदार ने भी घरेलू हिंसा की घटना की निंदा की है । दोषी पर हो कठोर कार्रवाई। जे एस एल पी एस के बि पी एम मंटू मुंडा ने पोडाडिहा में हो रही महिलाओं उत्पीड़न की घटना की कड़ी निंदा की है। महिलाओं के ऊपर हो रही हिंसा में शामिल दोषी पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। ग्राम प्रधान गोपाल पुराण ने कहा प्रशासन के सहयोग से 3 बर्ष पूर्व शराब बंद करने को लेकर चेतावनी दिए थे। प्रधान ने प्रशासन से किया मांग हमारे क्षेत्र में अपराधिक माहौल बनने से बचाये प्रशासन। यहाँ उपस्थित महिला ग्राम संगठन के सदस्यों ने कहा प्रशासन जल्द जुआ,दारू ओर गांजा यहां बंद करने के लिए पहल करे।बैठक में निर्णय लिया गया इसकी लिखित शिकायत कोवाली थाना को की जाएगी।इस बैठक में बी आर पी माधुरी राणा,शालिनी मुर्मू,जेमा सिंह एवं महिला संगठन की महिलाएं उपस्थित थे।