Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा उद्यम और व्यवसाय के विकास हेतु आयोजित बैठक

आज सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा उद्यम और व्यवसाय के विकास हेतु आयोजित बैठक में चैम्बर के आमंत्रण पर टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री आर.एन. मूर्ति ने चैम्बर भवन पधार कर चैम्बर सदस्यों को संबोधित किया। इस अवसर पर उनके साथ टिनप्लेट कंपनी के उप महाप्रबंधक श्री संजय मल्होत्रा भी उपस्थित थे। चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने उनका स्वागत किया तथा पुष्पगुच्छ देकर उनका उनके चैम्बर आकर सदस्यों को संबोधित करने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि और कहा कि टिनप्लेट कंपनी वोकल फॉर लोकल की तर्ज पर स्थानीय वेंडरों को प्राथमिकता दे। स्थानीय उद्यमी एवं व्यवसायी कंपनी के जरूरतों के हिसाब से आपूर्ति करने को तैयार है।

 

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक आर.एन. मूर्ति ने सदस्यों को संबोधित करते हुये कंपनी के मापदंडों के बारे में बताया और कहा कि टिनप्लेट कंपनी 100 साल पुरानी कंपनी है। जो स्थानीय उद्यमी एवं व्यवसायियों को प्राथमिकता दे रही है। व्यवसायी और उद्यमियों को टेस्टिंग और क्वालिटी पर जोर देना होगा क्योंकि यह एक सफलता हेतु अति आवश्यक है। आज हमें कस्टमर ओरिएंटेड होकर कार्य करते हुये आगे बढ़ना होगा। मीटिंग्स करने की अपेक्षा उनके बीच जाकर उनकी समस्याओं पर ध्यान देकर उन्हें दूर करने की कोशिश करते हुये उत्पादन करना होगा और उनकी जरूरतों के हिसाब से प्रोडक्ट बनाना होगा। उन्होंने इसके लिये टीवी के रिमोट का उदाहरण दिया और कहा कि किसी भी कस्टमर ने टीवी के लिये रिमोट की मांग नहीं की लेकिन टीवी निर्माताओं ने टीवी के चैनल्स बदलने की समस्या को देखते हुये रिमोट तैयार किये और इस तरह इसकी मांग बढ़ती गई। उन्होंने कहा आज जितने भी स्टार्टअप्स काम कर रहे हैं वे नये क्षेत्र मंे कर रहे हैं वे लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं पर ध्यान दे रहे और उसी दिशा में अपने कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं। बैठक में उपस्थित व्यवसायियों एवं उद्यमियों के द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब देने के क्रम में उन्होंने कहा कि अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु अलग-अलग विभाग एवं अधिकारियों नियुक्त हैं आप अपनी समस्याओं को लेकर उनसे संपर्क कर सकते हैं। अगर फिर भी समस्याओं का निराकरण नहीं होता हैं मुझसे संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

 

इस अवसर पर मानद महासचिव मानव केडिया ने मंच संचालन करते हुये प्रबंध निदेशक और उप महाप्रबंधक का विस्तृत परिचय करवाया।

 

बैठक में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेश धूत, मुकेश मित्तल, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा, पूर्व अध्यक्ष ए.के. श्रीवास्तव, बी.एन. शर्मा, पवन नरेडी, राजेश रिंगसिया, पवन शर्मा, आनंद चौधरी, सुनील बागरोदिया, नंदकिशोर अग्रवाल, शुभम सेन, आकाश मोदी, संजय मिश्रा, महेश खीरवाल, सुधीर सिंह, सौरव मूनका, विनोद शर्मा, संजय साह, प्रकाश मोदी, विक्रम लोधा, प्रदीप देबुका, सुशील सिंहानिया, बिमल मुरारका, बिनोद खेमका, राजेश लोधा, गोविन्द जैरामुका, ओमप्रकाश ईनानी, अरूण गुप्ता, संजय कसेरा, राजेश अग्रवाल, उपेन्द्र चतरथ, कमलेश अग्रवाल इत्यादि उपस्थित थे।

Related Post