फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर की गई बैठक
लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट
लातेहार सदर प्रखंड के सांसग पंचायत के समीप तुरी टोला ग्राम में करमा पूजा के शुभ अवसर पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करने हेतु मंलवार को मुखिया आंती देवी पंचायत समिति नसबूलेंन आलम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आने वाले शुक्रवार को लातेहार विधायक बैजनाथ राम ,प्रमुख परशुराम लोहरा प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उराव जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव के द्वारा फीता काटकर फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया जाएगा। वहीं पंचायत समिति ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए ₹650 एंट्री फीस रखा गया है। खिलाड़ी जल्द से जल्द अपना इंट्री करा सकते हैं । जिसमे खिलाड़ियों के लिए प्रथम पुरस्कार डबल बड़ा खस्सी शिल्ड मेडल ,द्वितीय पुरस्कार बड़ा खस्सी शील्ड मेडल, तृतीय पुरस्कार बड़ा खस्सी, चतुर्थ पुरस्कार छोटा खस्सी रखा गया है। मौके पर कमेटी अध्यक्ष मुन्ना तूरी, उपाध्यक्ष समीम अंसारी, सचिव मंगल देव उराव, उप मुखिया असगर हजाम रूस्तम अंसारी, समेत कई लोग मौजूद थे