Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

आजसू पार्टी सरायकेला खरसावां श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बने जसवीर सिंह उर्फ बाबू

आजसू पार्टी सरायकेला खरसावां श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बने जसवीर सिंह उर्फ बाबू

संवादाता अमन ओझा

चिलगु स्थित आजसू पार्टी के प्रधान कार्यालय में पूर्व मंत्री सह केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस की अध्यक्षता में जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई बैठक की शुरुआत पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर हुआ बैठक में पार्टी के अनुषांगिक इकाइयों के पुनर्गठन संगठन की मजबूती एवं विस्तार पर चर्चा की गई बैठक में पूर्व मंत्री रामचंद्र सहीस ने सभी प्रखंड अध्यक्षों से प्रखंड में चल रहे संगठन के कार्यों की जानकारी दी तथा प्रखंड में बने एक सौ सक्रिय सदस्यों की सूची मांगी बैठक में सर्वसम्मति से आरती सिंह को आजसू पार्टी के महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चंदन को व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं जसवीर सिंह उर्फ बाबू को श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस एवं आजसू केंद्रीय सचिव हरे लाल महतो ने नव मनोनीत जिला अध्यक्षों को माला पहना कर सम्मानित किया इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता समर्पित भाव से कार्य करें सफलता अवश्य हासिल होगी उन्होंने वर्तमान राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में जो वर्तमान परिस्थितियां बनी हुई है वह कहीं से भी ठीक नहीं है राज्य की जनता ने जिस उम्मीद और आशा से हेमंत सोरेन को सत्ता सौंपी थी उस उम्मीद पर हेमंत सोरेन सरकार खरा नहीं उतरी है अपनी नाकामी को छुपाने के लिए राज्य सरकार इस राज्य में भाग दौड़ कर रही है जनता सब देख रही है और आने वाले समय में इन्हें जवाब जरूर मिलेगी।

Related Post