आजसू पार्टी सरायकेला खरसावां श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बने जसवीर सिंह उर्फ बाबू
संवादाता अमन ओझा
चिलगु स्थित आजसू पार्टी के प्रधान कार्यालय में पूर्व मंत्री सह केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस की अध्यक्षता में जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई बैठक की शुरुआत पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर हुआ बैठक में पार्टी के अनुषांगिक इकाइयों के पुनर्गठन संगठन की मजबूती एवं विस्तार पर चर्चा की गई बैठक में पूर्व मंत्री रामचंद्र सहीस ने सभी प्रखंड अध्यक्षों से प्रखंड में चल रहे संगठन के कार्यों की जानकारी दी तथा प्रखंड में बने एक सौ सक्रिय सदस्यों की सूची मांगी बैठक में सर्वसम्मति से आरती सिंह को आजसू पार्टी के महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष चंदन को व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं जसवीर सिंह उर्फ बाबू को श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस एवं आजसू केंद्रीय सचिव हरे लाल महतो ने नव मनोनीत जिला अध्यक्षों को माला पहना कर सम्मानित किया इस मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता समर्पित भाव से कार्य करें सफलता अवश्य हासिल होगी उन्होंने वर्तमान राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में जो वर्तमान परिस्थितियां बनी हुई है वह कहीं से भी ठीक नहीं है राज्य की जनता ने जिस उम्मीद और आशा से हेमंत सोरेन को सत्ता सौंपी थी उस उम्मीद पर हेमंत सोरेन सरकार खरा नहीं उतरी है अपनी नाकामी को छुपाने के लिए राज्य सरकार इस राज्य में भाग दौड़ कर रही है जनता सब देख रही है और आने वाले समय में इन्हें जवाब जरूर मिलेगी।