*झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (JUJ) के लातेहार जिला उपाध्यक्ष बनने पर पत्रकार कौशर अली उर्फ नन्हे को बधाई*
बालूमाथ : लातेहार जिला मुख्यालय में स्थित माको डाक बंगला में झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (JUJ) की एक बैठक हुई। बैठक में लातेहार जिला इकाई का विस्तार किया गया। इस बैठक में प्रदेश स्तर के कई पदाधिकारी मौजूद थे। संगठन विस्तार पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिसमें सर्वसम्मति से बालूमाथ निवासी पत्रकार कौशर अली उर्फ नन्हे को झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के लातेहार जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। कौशर अली के उपाध्यक्ष बनने पर पत्रकार जावेद अख्तर, सुनील कुमार, बद्री प्रसाद, शकील जैदी, आशीष टैगोर और संतोष सिन्हा सहित कई अन्य पत्रकारों ने बधाई दी है। पत्रकार आदर्श रवि राज ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि आशा ही नहीं बल्कि पूरी उम्मीद है कि यह संगठन पत्रकारों के हित के लिए काम करेगा।

