Breaking
Sun. Apr 6th, 2025

पुराने ट्रक भाड़ा को लेकर ट्रक मालिकों की बैठक कल

पुराने ट्रक भाड़ा को लेकर ट्रक मालिकों की बैठक कल

 

 

बालूमाथ कौशर अली की रिपोर्ट

 

बालूमाथ : लातेहार जिला के बालूमाथ में संचालित सीसीएल की तेतरियाखांड़ कोलवरी में कुछ दिनो से दलाली और चमचागिरी चरम पर है। वहीं इसी मामले को लेकर तेतरियाखांड़ कोलवरी परिसर स्थित अकल भूईयां होटल के बगल मे बालूमाथ, बसिया के सभी सम्मानीत ट्रक मालिको डीओ होल्डर वो लिफ्टरो ने बैठक 2 सितम्बर को आयोजित की गयी है। जिसमे सभी सभी सम्मानीत ट्रक मालिको, डीओ होल्डर वो लिफ्टरो का उपस्थिति अनिवार्य है। उक्त जानकारी बालूमाथ ट्रक आंनर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा ने दी।

Related Post