Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

बच्चों ने कहा- लक्ष्य तक पहुंचने के लिये प्रेरित करेगा यह सम्मान

बच्चों ने कहा- लक्ष्य तक पहुंचने के लिये प्रेरित करेगा यह सम्मान

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा : प्रभात खबर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह-2022 का आयोजन बुधवार को ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय परिसर स्थित सभागार में संपन्न हुआ. सम्मान पाकर मेधावी फुले नहीं समा रहे थे.

बच्चों ने कहा कि यह सम्मान उन्हें लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करेगा. सम्मान से आत्मबल बढ़ता है. इससे पूर्व बच्चे व अभिभावक सुबह से ही कायर्क्रम स्थल पर पहुंच गये थे. कुल 110 छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया.

 

कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्र, आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद, साई नर्सिंग होम की डा. सरिता, समाजसेवी चेतलाल रामदास, बीस सूत्री समिति अध्यक्ष सुरेश गंझू, शिक्षिका मनीषा धवन,

 

पुलिस निरीक्षक मदन शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे. स्थानीय प्रायोजक के रूप में अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार नियंत्रण संगठन नई दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चेतलाल रामदास व साईं नर्सिंग होम के निदेशक रोहित कुमार मौजूद थे.

 

देखे वीडियो

अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया. प्रभात खबर के सुमित कुमार, अजय वैद्य, मो शमीम, अरशद आजमी, प्रदीप यादव व विज्ञापन विभाग रांची से आये दिलीप सिंह ने बूके व प्रतिक चिन्ह देकर अतिथियों का स्वागत किया.

सुमित कुमार ने प्रभात खबर व प्रतिभा सम्मान समारोह की सकारात्मक भूमिका पर प्रकाश डाला. ऐसे कायर्क्रम को विद्याथियों के लिये बेहतर मंच बताया.

कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर मिश्र व कामरूल आरफी कर रहे थे. गोल इंस्टच्यूट की रांची ब्रांच मैनेजर किरण जी व अमीटी यूनिर्वसिटी के अभिरूप मुखर्जी

 

 

समानित करते वीडियो देखे

ने बच्चों से बेहतर विकल्प तलाशने की बात कही. ज्ञात हो कि यहां चंदवा के अलावे बालूमाथ, बारियातू व हेरहंज प्रखंड के कुल 110 बच्चों को सम्मानित किया गया.

मौके पर पंसस अयूब खान, राजकुमार साहू, कांग्रेस अध्यक्ष असगर खान, सामाजिक कार्यकर्ता रवि डे,  रंजन कुमार, रविराज, रंजन विश्वकर्मा, मोहनीश कुमार, राजदेव, मनोज अग्रवाल, शैलेश कुमार समेत बड़ी संख्या में अभिभावक व बच्चे मौजूद थे.

 

Related Post