Breaking
Wed. Apr 2nd, 2025

आदित्यपुर : चुना भट्टा के “डी बॉयज” क्लब में भव्य और आकर्षक गणेश पूजा का आयोजन

आदित्यपुर चुना भट्टा स्थित हनुमान मंदिर के पास “डी बॉयज” क्लब द्वारा हर्षोल्लास के साथ गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है . गणेश चतुर्थी के मौके पर यहां आयोजित पूजा में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है जिसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है.

चुना भट्टा के “डी बॉयज” क्लब द्वारा इस वर्ष बड़े स्तर पर गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है, इसे लेकर क्लब के सदस्यों द्वारा कई दिनों पूर्व से ही तैयारियां की जा रही थी, यहां बनाए गए काल्पनिक आकर्षक पंडाल का उद्घाटन भाजपा नेता रमेश हांसदा द्वारा फीता काटकर किया गया था, इस मौके पर यहां बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे, क्लब के संरक्षक और भाजपा नेता विशु महतो ने बताया कि लंबे समय बाद इस साल भव्य तरीके से पंडाल का निर्माण कर पूजा आयोजन किया जा रहा है, जहां लगातार कई दिनों तक रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, इस दौरान यहां क्लब के सक्रिय सदस्य भी मौजूद रहे।

Related Post