Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

प्रेमिका ने ही प्रेमी को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी थी

प्रेमिका ने ही प्रेमी को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी थी

 

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा चंदवा प्रखंड के डुमारो पंचायत अंतर्गत बजरमरी गांव में एक दो दिन पूर्व और ओरमांझी ( रांची) निवासी की प्रेमिका के घर हत्या कर दी गई थी इधर पुलिस घटना के बाद अनुसंधान में जुटी थी लातेहार पुलिस कप्तान अंजनी अंजनी के निर्देश पर मदन कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और टीम अनुसंधान में जुट गई अनुसंधान की प्रक्रिया दो दिन में ही पूरी कर ली गई मदन कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक पन्नालाल का मृत्यु उसी की प्रेमिका अपने ही घर में बसंती देवी दूसरे प्रेमी के सहायता से कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी हत्या करने के बाद प्रेमिका बसंती देवी पन्नालाल को कहीं दूसरी जगह ठिकाने लगाने की फिराक में थी परंतु घटना होने के बाद प्रेमिका बहुत ही डर गई और दूसरे प्रेमी को वहां से भागने के लिए कहीं दूसरा प्रेमी और कोई नहीं बल्कि बसंती देवी का बहन का देवर संतोष गंझु है संतोष गंझू का घर खलारी के धमधमिया में है।

 

देखें वीडियो

वही पुलिस अनुसंधान के क्रम में कुल्हाड़ी दो मोबाइल फोन और घटना के समय पहने हुए दोनों का कपड़ा बरामद किया है। उसके साथ ही चंदवा पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर कांड संख्या97/22 धारा 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है इस अभियान में दिव्य प्रकाश नारायण यादव राम प्रसाद राम मीना सिंह संगीता कुमारी समेत कई जवान शामिल थे।

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

 

Related Post