Breaking
Sat. Feb 22nd, 2025

पोटका के कोबाली क्षेत्र में जिला परिषद अध्यक्ष एवं जिला परिषद का ग्रामीण दौरा

पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली पंचायत के नुतनडीह और ऐदेलडीह गाँव का दौरा जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती बारी मुर्मू द्वारा करने के दौरान ग्रामीणों ने उक्त दोनों गाँव का खराब रास्ता जल्द बनाने का लेकर जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू को एक लिखित ज्ञापन सौंपा जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती बारी मुर्मू ने जल्द जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से मिलकर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया साथ में इस मौके पर जिला परिषद सविता सरदार , भाजपा जमशेदपुर महानगर जिला मंत्री मनोज कुमार सरदार साथ ही राहुल महतो , शंकर दीक्षित, रत्नाकर महतो, , हरिश्चन्द्र खांडवाल , प्रकाश सरदार, खांडवाल सिद्देश महतो, गोदा भकत, शंकर महतो, ग्रामीणों में हिरा मनी मुर्मू,वार्ड सदस्य जयसिंह, अजय सिंह विश्वनाथ वास्के, भुक्तु टुडू आदि उपस्थित रहे

Related Post