सदस्यता अभियान के तीसरे दिन कईयों ने थामा आप का दामन
लातेहार अजय सिन्हा की रिपोर्ट
जिला संयोजक के नेतृत्व में चला सदस्यता अभियान
लातेहार: लातेहार में आम आदमी पार्टी ने सदस्यता अभियान के तीसरे दिन सैकड़ों लोगों को पार्टी से जोड़ लिया है। लातेहार के उत्सव होटल के सभागार में एक समारोह का आयोजन कर आम आदमी पार्टी ने सक्रिय लोगों को माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड सचिव राजेश उरांव ने झामुमो को छोड़कर अपने कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है
। इधर सुमित भगत के नेतृत्व में दर्जनों लोगों में आप का दामन थाम लिया है। मौके पर आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष परमेश्वर गंझू ने कहा कि भ्रष्टाचार के खात्मे को लेकर परिवर्तन जरूरी है। आम आदमी पार्टी ने जनसमस्याओं के समाधान को लेकर संकल्पित रहा है इसके लिए पार्टी पूरी तन्मयता के साथ काम कर रही है। इधर उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी के निर्देशानुसार आम लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम किया जा रहा है ताकि उनकी आवाज बना जा सके।