Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

बिल्किस बानो और राजस्थान के दलित छात्र ईन्द्र कुमार की इंसाफ के लिए माकपा ने किया प्रदर्शन

 

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

बिल्किस बानो और राजस्थान के दलित छात्र ईन्द्र कुमार की इंसाफ के लिए माकपा ने किया प्रदर्शन

 

बिल्किस बानो के गुनहगारों को पुनः जेल भेजने, ईन्द्र कुमार के हत्यारे को शख्त सजा देने की मांग

 

कहा भाजपा राज्य में बलात्कारी हत्यारे आजाद, पिड़ित परिवारों में दहशत : अयुब खान

 

चंदवा। कामता मे माकपा, झारखंड राज्य किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने बिल्किस बानो और राजस्थान के दलित छात्र ईन्द्र कुमार की इंसाफ के लिए तथा बिल्किस बानो के गुनहगारों को पुनः जेल भेजने, ईन्द्र कुमार के हत्यारे को शख्त सजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया,

प्रदर्शन में गुजरात और राजस्थान सरकार मुर्दाबाद, बलात्कारीयों और हत्यारों को शख्त सजा दो, सजा माफी कर रिहाई होने वाले दरिंदों को पुनः जेल भेजो के नारे लगा रहे थे,

किसान सभा के जिला अध्यक्ष सह माकपा के वरिष्ठ नेता अयुब खान ने प्रदर्शन में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात में 2002 में सांप्रदायिक हिंसा फैल गई थी और हजारों मुसलिम परिवार सुरक्षित स्थानों की तलाश में अपना घर छोड़कर जा रहे थे, इसमें से ही एक बिल्किस बानो का परिवार भी था लेकिन तभी बिलकीस बानो के परिवार पर भीड़ के द्वारा हमला कर दिया गया, भीड़ द्वारा बिल्किस बानो के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था और इनके सात परिवार की हत्या कर दी गई थी,

बिलकीस ने अपने हक़ के लिए तमाम अदालतों से लेकर मानवाधिकार आयोग तक इंसाफ के लिए चक्कर लगाती रहीं,

लंबी लड़ाई के बाद अभियुक्तों को बलात्कार और हत्या के जुर्म में शामिल होने का दोषी ठहराया गया, कोर्ट ने संगीन जुर्म मानते हुए ग्यारह अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी,

गुजरात सरकार की एक समिति ने दरिंदगी हत्या बलात्कार के 11 आरोपियों को सजा माफी दे दी इससे ये दरिंदे 15 अगस्त को रिहा हो गए, उनकी रिहाई से पिड़ित परिवार की जान का खतरा और बढ़ गया है, ऐसे दरिंदो को सजा माफी नहीं दिए जाने चाहिए, भाजपा राज्य में हत्यारे बलात्कारी आजाद हैं और पिड़ित खौफ में जी रहे हैं, भाजपा के लिए महिला सम्मान की बात बेमानी है,

उन्होंने आगे कहा कि

राजस्थान के जालौर सायला मे निजी विद्यालय में अध्ययनरत दलित छात्र इंद्र कुमार को शिक्षक द्वारा पिटाई करने से उसकी मौत हो गई है, उसका शिर्फ इतना कसूर था कि प्यास लगने पर उन्होंने स्कूल में शिक्षक के मटके से पानी पीने गया था, इससे गुस्से में आकर शिक्षक ने उसके साथ मारपीट की मारपीट से वह बुरी तरह घायल हो गया बाद में ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई,

प्रदर्शन में बिल्किस के गुनहगारों को पुनः जेल भेजने, दलित छात्र ईन्द्र कुमार की मुकदमे का फॉस्ट ट्रैक कोर्ट में स्पीडी ट्रायल कर दोषी को जल्द शख्त सजा देने की मांग की गई है,

प्रदर्शन में किसान सभा के जिला अध्यक्ष सह माकपा के वरिष्ठ नेता अयुब खान, नईम खान, परवेज खान, नसीम खान, आलम खान, तबरेज खान, अंगरेज खान, अफसर खान, असरफूल खान, तहदील खान, फैज खान, मोबीन खान, बादशाह खान समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Post