Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

दहेज मुक्त झारखंड संस्था के बैनर तले मेडिकल कैम्प ।ज़रूरतमंदो के बीच वस्त्र वितरण का आयोजन । सिन्धु मिश्रा

दिनांक 28.8.22 रविवार के दिन दोपहर 12 बजे से दहेज मुक्त झारखंड संस्था के बैनर तले मेडिकल कैम्प लगाया जा रहा है जिसमें होम्योपैथी एवं एलोपैथ के विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क जाँच और सलाह दी जाएगी

आयोजन, बोडेया से 10km आगे बाढ़ू प्रखंड कांके ब्लॉक राँची के पंचायत सचिवालय में है , और साथ ही ज़रूरतमंदो के बीच वस्त्र वितरण। भी किया जाएगा, अतः इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर हमारा उत्साहवर्धन करें और आयोजन को सफल बनाने में हमारा सहयोग करने की कृपा करें। धन्यवाद।

सिन्धु मिश्रा

राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला सेल

दहेज मुक्त झारखंड

Related Post