‐ मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना के तहत पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत गंगाडीह पंचायत एवं हैसड़ा पंचायत के पंचायत भवन में पोटका विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्री संजीव सरदार उपस्थित होकर पंचायत के पंचायत भवनों में आज लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृत पत्र एवं सोना सबरन धोती साड़ी वितरण योजना के तहत लाभुकों के बीच विधायक संजीव सरदार के हाथों धोती साड़ी वितरण किया गया विधायक संजीव सरदार द्वारा झारखंड सरकार से जनता ओं के लिए दिए गए कुछ महत्वकांक्षी योजना के बारे में बताया गया उन्होंने कहा हमारा सरकार जनताओं के लिए मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना के तहत सभी को जैसे कि विकलांग. विधवा. वृद्ध आदि को पेंशन देने का काम किया जा रहा है उन्होंने कहा पोटका प्रखंड में 4000 लोगों का पेंशन स्वीकृति हुआ है पूरे झारखंड में मुख्यमंत्री द्वारा 15 लाख लोगों को राशन कार्ड देने का काम किया गया है
इस मौके पर प्रमुख शुक्र मणि टू डू जिला परिषद सूरज मंडल प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन बबलू चौधरी विद्यासागर दास देव पालीत भुवनेश्वर सरदार वीरेंद्र पात्र शत्रुघ्न सरदार प्रखंड विकास पदाधिकारी निखिल गौरव कमान कश्यप तापस त्रिपाठी मुखिया देवी कुमारी भूमिज कार्तिक मुर्मू चंद्रभूषण सरदार ग्राम प्रधान राम रंजन प्रधान मोहम्मद असलम साथ में पंचायत सचिवों वार्ड सदस्य एवं लाभुकों उपस्थित रहे